IND vs ENG: Anil Kumble reacts to Jasprit Bumrah Mimicking his Bowling Action | वनइंडिया हिंदी

2021-02-01 55



Jasprit Bumrah's imitation of Anil Kumble's bowling action has got the latter impressed, as he said the fast bowler was pretty close in pulling off the action. Bumrah is known for bowling toe crushing yorkers and sharp bouncers, but who knew that the pacer can pretty much ace the bowling action of former spinner Kumble.


भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद उन्होंने अपनी मेहनत और निरंतरता के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को कई फैन्स को हैरान कर दिया, जब उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले के गेंदबाजी एक्शन की नकल उतारी।

#JaspritBumrah #AnilKumble #IndvsEng